राष्ट्रीय

आतंकियों पर भारी आवारा कुत्ते, घुसपैठ की कोशिश होने पर सुरक्षाबलों को करते हैं सतर्क, सुरक्षाबल सतर्क

जम्मू
जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे दहशतगर्दों पर सुरक्षाबलों के साथ-साथ आवारा कुत्ते भी भारी पड़ रहे हैं। दरअसल ये कुत्ते सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश होने पर सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों को सतर्क कर देते हैं। इन कुत्तों को कोई खास ट्रेनिंग नहीं दिया गया है, न ही ये किसी खास नस्ल के हैं। फिर भी ये आवारा कुत्ते जवानों के लिए बहुत मददगार साबित हो रहे हैं।

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबल सतर्क
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षाबल सतर्क हैं। सीमा पार से होने वाले किसी भी तरह के घुसपैठ की कोशिश करने पर आतंकियों को करारा जवाब दिया जा रहा है। वहीं मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने जंगल में कई आतंकियों को घेर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार इस एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए हैं। इन आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से था।

ऑपरेशन सिंदूर से आतंकी ठिकाने तबाह
पहलगाम आतंकी हमले का बदला सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर से लिया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button