मनोरंजन

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाज, आलिया भट्ट ने पोस्टपोन किया अपना कान्स डेब्यू

लॉस एंजिल्स

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाज हो चुका है. फैशन के सबसे बड़े फैशन इवेंट में बॉलीवुड से हॉलीवुड तक के स्टार्स ने शिरकत किया है. इस बार बॉलीवुड की दो हसीनाओं का डेब्यू होने वाला है. नितांशी गोयल और आलिया भट्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. लेकिन वहीं, अब भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आलिया भट्ट ने बड़ी कुर्बानी देते हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल को छोड़ने का फैसला लिया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में आलिया भट्ट अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं. लेकिन आखिरी समय में उन्होंने प्लान कैंसल कर दिया और अपना कान्स डेब्यू पोस्टपोन कर दिया है. ओपनिंग सेरेमनी अटेंड करने के लिए एक्ट्रेस को वीकेंड पर उन्हें ट्रैवल करना था. लेकिन उन्हें अपने देश के लिए खड़े होना है इसलिए ये फैसला लिया है.

बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने डेब्यू को पोस्टपोन करने पर आलिया भट्ट  का अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आया है. लेकिन उनकी टीम ने डेवलेपमेंट पर नजर बनाया हुआ है और अगर सिचुएशन में इम्प्रूवमेंट होता है तो आलिया भट्ट अपना प्लान रीशेड्यूल कर सकती हैं.

कान्स में दिखेंगे ये बॉलीवुड स्टार्स
बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हर बार की तरह इस साल भी ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरेंगी. इसके अलावा जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और करण जौहर भी आने वाले हैं. क्योंकि कान्स में उनकी फिल्म होमबाउंड की स्क्रीनिग होने वाली है. इसके अलावा शर्मिला टैगोर सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म अरान्येर दिन रात्रि की स्क्रीनिंग के लिए शामिल होंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button