राष्ट्रीय

नौ साल की बच्ची का अपहरण कर मर्डर, दरिंदगी की भी आशंका

बुलंदशहर

यूपी के बुलंदशहर जिले में नौ साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया है। बच्ची के साथ दरिंदगी की भी आशंका जताई गई है। पुलिस ने बच्ची का शव मिलने के तीन घंटे बाद ही मुठभेड़ के बाद आरोपी को पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार, अनूपशहर थाना इलाके में रहने वाली नौ वर्षीय बच्ची गत 16 मई की शाम से लापता थी। पुलिस ने 17 मई की दोपहर को परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने शुरू किए तो एक फुटेज में किशोरी के परिजनों का परिचित युवक नरेश निवासी गांव गोठना थाना गिन्नौर जिला संभल बच्ची को बाइक पर ले जाता हुआ दिखाई दिया।

इसके बाद पुलिस को देर रात करीब एक बजे बच्ची का शव गांव करनपुर के बाग के पास एक घेर में पड़ा मिला। पुलिस ने गंगापुल पर वाहन चेकिंग में आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बच्ची की हत्या की बात स्वीकार की है। शव के पोस्टमार्टम के बाद ही बच्ची के साथ दुष्कर्म की बात स्पष्ट होगी। बच्ची की मां ने बताया कि वह गिन्नौर तहसील के एक गांव के रहने वाले हैं। तीन चार माह पहले ही अनूपशहर आए थे।

 अहा रोड पर एक कालोनी में किराये पर रह रहे थे। मृतका की मां पुल पार गंगाघाट पर प्रसाद बेचने और पिता खेती करने का काम करते हैं। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button