मध्य प्रदेश

उज्जैन विकास प्राधिकरण की टीम ने आज सुबह मुस्लिम बहुल इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंची, 28 संपत्तियों पर कार्रवाई

उज्जैन
 उज्जैन नगर निगम और उज्जैन विकास प्राधिकरण की टीम शुक्रवार की सुबह मुस्लिम बहुल इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंची। इन संपत्तियों पर या तो अवैध निर्माण कर लिया था या बिना लीज नवीनीकरण के बेच दी गई थी।

हरिफाटक ब्रिज से महाकाल मंदिर मार्ग के बीच प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई रोकने के लिए कई मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर धरना देकर बैठ गए। कार्रवाई के दौरान विकास प्राधिकरण अध्यक्ष संदीप सोनी, एसडीएम एलएन गर्ग, एएसपी नीतेश भार्गव मौके पर उपस्थित थे।

अधिकारियों ने शहरकाजी और मुस्लिम समाज के लोगों को समझाया। इसके बाद लोगों ने कार्रवाई में सहयोग किया। बताया जाता है जिन संपत्तियों पर कार्रवाई की गई है, उनमें नियमों के विपरीत बनाई गई और लीज शर्तों का भी पालन नहीं किया गया है। कुल 28 संपत्तियों पर कार्रवाई की जा रही है।

इधर…घोंसला-महिदपुर मार्ग व जगोटी पहुंच मार्ग पर पसरा अतिक्रमण

खेड़ाखजूरिया। स्थानीय बाजार में गत कई दिनों से बार-बार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। जाम लगने का प्रमुख कारण घोंसला महिदपुर मार्ग व जगोटी मार्ग पर होटल संचालकों, किराना व अन्य दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करना है। दुकानों के बाहर सामान रखते हैं, जिसके कारण वहां से निकल नहीं पाते। दिन में कई बार जाम की स्थिति निर्मित होती है।

इसके अलावा जाम लगने का दूसरा प्रमुख कारण दोपहिया व फोर व्हीलर वाहनों को सड़क किनारे खड़े करना भी है। इसके कारण भी यातायात बाधित होता है। वाहन चालकों को, ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाते हुए उक्त समस्या के निराकरण की मांग की है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button