छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा: आबकारी विभाग ने अवैध महुआ शराब जब्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार जांजगीर वृत प्रभारी यीवरेश कुमार की कार्यवाही

जांजगीर-चांपा (23 मई 2025): आबकारी विभाग जांजगीर-चांपा ने अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पहरिया में 06 बल्क लीटर महुआ मदिरा जब्त की है। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को आबकारी उपनिरीक्षक यीवरेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने ग्राम पहरिया निवासी विजय सिंह पुत्र भऊराम चौहान के रिहायशी मकान पर छापा मारा। छापे के दौरान, टीम ने आरोपी के घर से 06.00 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की।
आरोपी विजय सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक यीवरेश कुमार के साथ मुख्य आरक्षक देवदत्त जायसवाल और आरक्षक गीता कमल का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ उनकी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

img 20250523 wa00228078744425661149200 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button