राष्ट्रीय

पीएम मोदी का 30 मई को कानपुर दौरा, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

कानपुर

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई शुक्रवार को कानपुर दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी यहां से क्षेत्र को खुर्जा, ओबरा और जवाहरपुर थर्मल पावर प्लांट की पांच इकाइयों की सौगात देंगे. चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) मैदान में ये कार्यक्रम होगा. यहीं पर पीएम लोगों को संबोंधित भी करेंगे. पीएम के दौरे को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 मई को होने वाले कार्यक्रम में पार्किंग, पेयजल, स्वच्छता और यूरिनल जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने सड़कों को साफ-सुथरा रखने और झाड़ियों को हटाने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का आदेश दिया. साथ ही ट्रैफिक जाम से बचने के लिए सुव्यवस्थित यातायात और पार्किंग प्लान तैयार करने को कहा.

बता दें कि इन परिजयोजनाओं की शुरुआत से उत्तर प्रदेश में बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी, जिससे औद्योगिक और घरेलू जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. बुलंदशहर में स्थित खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट 1320 मेगावाट की क्षमता वाला कोयला आधारित सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट है जो टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित है. वहीं, सोनभद्र में 1660 मेगावाट की क्षमता वाला ओबरा थर्मल पावर स्टेशन उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अंतर्गत आता है. जबकि एटा में 1320 मेगावाट की क्षमता वाला सुपरक्रिटिकल जवाहरपुर थर्मल पावर स्टेशन है. जिसका संचालन जवाहरपुर विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड करता है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button