छत्तीसगढ़

आबकारी विभाग जांजगीर-चांपा द्वारा अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई चांपा वृत प्रभारी विकास पाल सांडे व टीम की कार्यवाही

जांजगीर-चांपा, 31 मई 2025: जांजगीर-चांपा जिले में आबकारी विभाग ने सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार के विशेष मार्गदर्शन में अवैध शराब के निर्माण और भंडारण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है।आज दिनांक 31 मई 2025 को की गई इस कार्रवाई के दौरान, विभाग ने कुल 30.00 बल्क लीटर महुआ मदिरा जब्त की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम घोघरानाला, वार्ड क्रमांक 13 निवासी संतोषी साहू पति मथुरा साहू के रिहायशी मकान से 30.00 बल्क लीटर हाथभठ्ठी महुआ शराब बरामद की गई। इस संबंध में, आरोपिया संतोषी साहू के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया है।इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल सांडे, मुख्य आरक्षक छेदीलाल लहरे, आरक्षक शीतला कौशिक एवं नगर सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button