मनोरंजन

जाने-माने फिल्ममेकर मनीष गुप्ता ने अपने ही ड्राइवर पर हमला कर दिया, हुई FIR दर्ज

मुंबई 
रवीना टंडन, मिलिंद सोमन जैसे एक्टर्स को डायरेक्ट करने वाले फिल्ममेकर मनीष गुप्ता ने अपने ही ड्राइवर पर हमला कर दिया। गुप्ता पर अपने ड्राइवर को रसोई के चाकू से घायल करने का मामला दर्ज किया गया है। वेतन को लेकर हुए विवाद के बाद फिल्ममेकर ने इस घटना कां अंजाम दिया। 
 
वर्सोवा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात सागर संजोग बिल्डिंग में गुप्ता के आवास पर हुई। अधिकारी ने बताया कि गुप्ता ने तीन साल से उनके साथ काम कर रहे ड्राइवर राजीबुल इस्लाम लश्कर (32) को घायल कर दिया। ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस एक्शन में आई। 
 
पुलिस ने बताया कि गुप्ता पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 118 (2), 115 (2) और 352 के तहत खतरनाक हथियार से गंभीर चोट पहुंचाने, शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करने और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।  लश्कर के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने गुप्ता की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button