छत्तीसगढ़

जीएम के दौरे से पहले रायपुर रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान शुरू

रायपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के जीएम 20 जून को निरीक्षण करने रायपुर रेल मंडल आ रहे है. यहां रायपुर से दुर्ग के बीच उनका निरीक्षण कार्यक्रम अभी तय हुआ है. यही कारण है कि रेलवे स्टेशन में अब अगले कुछ दिनों में सफाई अभियान शुरू होने वाला है. लेकिन जीएम के दौरे से पहले रायपुर रेलवे स्टेशन में कितनी गंदगी है इसकी जानकारी आज हम आपको दे रहे है. जीएम के दौरे से पहले आज सोमवार को रायपुर रेल मंडल के डीआरएम भी रेलवे स्टेशन पहुंचे और सारी व्यवस्थाओं को देखा.

निरीक्षण के दौरान कई जगह मिली गंदगी को उन्होंने तत्काल साफ करने के निर्देश दिए. इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर-1 में खड़ी पुड़ी-सब्जी के टूटी ट्रॉली और प्लेटफार्म में रखे गए फ्रूट्स के बॉक्स को उन्होंने जब्त कर कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके अलावा वेटिंग हॉल की गंदगी और वहां की दीवारों को भी पेंट करने के निर्देश दिए गए.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button