राष्ट्रीय

प्रयागराज में एक बड़ा हादसा, संगम स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, 18 घायल

प्रयागराज
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में एक बड़ा हादसा हो गया  है। यहां पर दारागंज क्षेत्र में संगम स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं का वाहन (पिकअप) के पलटने से उसमें सवार 18 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही आसपास को लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस  तुरंत मौके पर आई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।         

जानिए कैसे हुआ हादसा 
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया दारागंज थाना क्षेत्र के फोर्ट रोड पर संगम चौकी के पास शुक्रवार को संगम स्नान करने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से आ रहे श्रद्धालुओं के दल का वाहन (पिकअप) पलट गया, जिसमें सवार 18 श्रद्धालु घायल हो गए। उसमें एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। श्रद्धालुओं का वाहन संगम से करीब दो किलोमीटर पहले फोर्ट रोड चौराहे पर टर्न लेते समय वाहन पलट गया जिसमें लगभग 22 श्रद्धालु सवार थे।       

असंतुलित होकर पलटा वाहन 
पुलिस ने बताया कि आंशिक रूप से घायलों को स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि डीसीएम में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button