राष्ट्रीय

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मौसम बदलने की संभावना जताई, प्रदेश में तेज आंधी-तूफान आएगा

लखनऊ 
उत्तर प्रदेश में इन दिनों लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मौसम बदलने की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कल यानी शनिवार को प्रदेश में तेज आंधी-तूफान आएगा और मौसम में बदलाव होगा। इससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, जून के महीने में तेज धूप और तपिश से लोगों का हाल बेहाल है। गुरुवार को भी यहां पर भीषण गर्मी पड़ी। अधिकतम तापमान 44.6 और न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आज भी लू से लोग परेशान रहे, लेकिन कई इलाकों में अचानक बारिश हो गई। वहीं, शनिवार 14 जून को तेज हवा, आंधी के साथ बिजली कड़कने की संभावना है, इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है।

रामपुर में हुई बारिश 
रामपुर भीषण गर्मी से जूझ रहे रामपुर जनपदवासियों को आज दोपहर उस समय बड़ी राहत मिली, जब अचानक आसमान में काले बादल छा गए और रिमझिम फुहारों के साथ बारिश शुरू हो गई। करीब 12:30 बजे के बाद तेज हवाओं के साथ बरसात का सिलसिला शुरू हुआ, जो कई क्षेत्रों में रुक-रुक कर जारी रहा। 

 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button