राष्ट्रीय

जब एक शख्स ने महिला कोच में घुसकर बेहद अश्लील हरकतें कीं, कैमरे में कैद हुई शर्मनाक हरकत

मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी मानी जाने वाली मुंबई में लोकल ट्रेनें जहां लाखों यात्रियों की जीवनरेखा हैं, वहीं आए दिन इनमें हो रही सुरक्षा से जुड़ी घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला 14 जून को सामने आया, जब एक शख्स ने महिला कोच में घुसकर बेहद अश्लील हरकतें कीं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कैमरे में कैद हुई शर्मनाक हरकत
घटना शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे की है, जब भीड़भाड़ वाले समय में एक महिला पत्रकार ने उस व्यक्ति की हरकतों को कैमरे में रिकॉर्ड किया। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि आरोपी व्यक्ति न सिर्फ महिला कोच में गलत तरीके से घुसा, बल्कि अपनी पैंट की ज़िप खोलने और उसे उतारने की कोशिश भी करता रहा। इस दौरान वह महिलाओं को घूरता भी नजर आया।

टोकने पर भड़का, ट्रेन से कूदने की कोशिश
जब यात्रियों ने उस पर सवाल उठाए और उसे बाहर निकलने के लिए कहा गया, तो वह आक्रामक हो गया और गुस्से में ऐसा बर्ताव करने लगा मानो वह चलती ट्रेन से कूदने की कोशिश करेगा। हालांकि, ऐन वक्त पर उसने दिशा बदली और अगले कोच की ओर बढ़ गया। घटना जीटीबी नगर स्टेशन के पास की बताई जा रही है, जहां आरोपी को दूसरे कोच में चढ़ते देखा गया।

'एक्स' पर हुआ खुलासा, पत्रकार ने शेयर किया वीडियो
घटना का वीडियो पत्रकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया, जिसके बाद यह वायरल हो गया। पोस्ट के मुताबिक, शख्स नशे में धुत था और उसने चूनाभट्टी स्टेशन पर ट्रेन के नीचे से रेंगकर महिला कोच में एंट्री ली। जीटीबी स्टेशन पहुंचने पर उसे कोच से उतार दिया गया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button