छत्तीसगढ़
जिला मुख्यालय जांजगीर क्षेत्र के बिरगहनी गांव से है जहां स्थित मध्य भारत पेपर्स लिमिटेड में हुई डकैती की वारदात का एसपी कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने खुलासा किया।

जिला मुख्यालय जांजगीर क्षेत्र के बिरगहनी गांव से है, जहां स्थित मध्य भारत पेपर्स लिमिटेड में हुई डकैती की वारदात का एसपी कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कोरबा क्षेत्र के 7 बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। इसके पहले भी इन बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी, लेकिन वो नाकाम रहे। उन्होंने बताया कि ये सभी आरोपी कोरबा क्षेत्र के हैं। इस वारदात में शामिल बदमाशों में मध्य भारत पेपर मील का गार्ड और कबाड़ी भी शामिल है। बदमाशों ने 112 किलो तांबे के क्वायल की डकैती की थी। कोतवाली थाना के साथ ही चांपा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने बदमाशों को धरदबोचा। उनके कब्जे तांबे के क्वायल और घटना में प्रयुक्त वाहनों को जब्त किया गया है।