छत्तीसगढ़

पुलिस अधिक्षक कार्यालय के सामने फांसी के फंदे पर लटका मिला सरपंच के पति का शव

जगदलपुर

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से सरपंच के सुसाइड का मामला सामने आया है. पुलिस अधिक्षक कार्यालय के सामने सरपंच के पति का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है. मृतक की पहचान कावापाल पंचायत की सरपंच के पति कमलोचन बघेल के रूप में हुई है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, एसपी कार्यलय के सामने चाय की दुकान पर आज सुबह सरपंच पति कमलोचन बघेल की लाश मिलने से हड़ंकप मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के साक्ष्य मिले हैं. मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए महारानी अस्पताल भेजा जा रहा है. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इस मामले में पुलिस सरपंच पति के आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button