मनोरंजन

छोटे कपड़ों पर हो रही ट्रोलिंग पर भड़की खुशी, ट्रोल करने वाले को दिया जवाब

मुंबई

स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट खुशी मुखर्जी बीते कुछ समय से अपने रिवीलिंग कपड़ों की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर हैं। टीवी एक्ट्रेस फलक नाज भी बीते दिनों उन पर गुस्सा निकाल चुकी हैं। रीसेंटली उन्होंने एक गोल्डन ड्रेस पहनी थी। यह हाई स्लिट थी और हवा में उड़ रही थी। खुशी पैप्स को पोज दे रही थीं तो सड़क चलते एक शख्स ने बोला था, 'चड्डी पहना इसको'। खुशी ने अब इन सभी कमेंट्स का जवाब दिया है।

मैंने थॉन्ग्स पहने थे
छोटे कपड़ों पर हो रही ट्रोलिंग पर खुशी भड़की हुई हैं। वायरल बॉलीवुड ने जब उस सड़क पर कमेंट करने वाले शख्स की बात याद दिलाई तो खुशी बोलीं, 'क्या आपने देखा था कि मैंने चड्डी पहनी थी या नहीं? जाहिर सी बात है कोई बिना चड्ढी के बाहर नहीं निकलेगा। मैंने थॉन्ग्स पहने थे और स्ट्रिप्स ऊपर कर रखी थी। मैंने पहना था। दूसरी बात लोग बोलते हैं, अनकंफर्टेबल खुद हो रही है। मैं अनकंफर्टेबल नहीं हो रही थी। मुझे पता होता है कि इसमें मेरे लेग्स दिखेंगे, मेरे हाथ दिखेंगे, मुझे कितना दिखाना है कितना नहीं। हवा चल रही थी। क्या मैं उड़ाकर पूरा शो करती? नहीं, मैंने उसको ढका।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button