बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन का कार्यकाल 3 माह बढ़ा, सितंबर 2025 तक रहेंगे पद पर

बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन का कार्यकाल 3 माह बढ़ा, सितंबर 2025 तक रहेंगे पद पर
रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को बड़ी राहत मिली है। वे अपने पद पर बने रहेंगे और उनका कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। अब वे सितंबर 2025 तक मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत रहेंगे। यह फैसला सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया, जिसे केंद्र सरकार ने भी हरी झंडी दे दी है।
सोमवार, 30 जून को ही अमिताभ जैन का रिटायरमेंट होना था और उनकी विदाई की तैयारी भी थी। हालांकि, केंद्र सरकार से अनुमति मिलते ही कैबिनेट बैठक में उन्हें सेवा विस्तार देने पर मुहर लग गई। यह छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार है जब किसी मुख्य सचिव को सेवा विस्तार दिया गया है।
1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अमिताभ जैन बीते चार साल से प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर हैं। केंद्र सरकार द्वारा उनके सेवा विस्तार के आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिससे छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक स्थिरता बनी रहेगी। इस फैसले को राज्य के प्रशासनिक कार्यों की निरंतरता और जैन के अनुभव का लाभ उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।




