बिग ब्रेकिंग: काम का प्रेशर या ऑफिस पॉलिटिक्स? IPS सिद्धार्थ कौशल ने बताई इस्तीफे की सच्चाई, व्यक्तिगत कारणों को बताया आधार

विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सिद्धार्थ कौशल के अचानक त्यागपत्र देने से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। उनके इस्तीफे को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिनमें काम का दबाव और ऑफिस पॉलिटिक्स प्रमुख थे। हालांकि, कौशल ने अब स्वयं सामने आकर इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है और स्पष्ट किया है कि उनका यह फैसला पूरी तरह से व्यक्तिगत है।
कौशल ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि उन्होंने यह निर्णय किसी भी बाहरी दबाव या उत्पीड़न के कारण नहीं लिया है। उन्होंने साफ किया कि यह फैसला उनके दीर्घकालिक लक्ष्यों और परिवार की इच्छाओं के अनुरूप लिया गया है। उनके इस बयान से उन सभी कयासों पर विराम लग गया है, जिनमें उनके इस्तीफे के पीछे किसी तरह के विवाद या दबाव की बात कही जा रही थी।
गौरतलब है कि हाल के कुछ वर्षों में सिविल सेवाओं, खासकर आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के नौकरी छोड़ने के मामलों में वृद्धि देखी गई है। ऐसे में सिद्धार्थ कौशल का इस्तीफा एक बार फिर से इस मुद्दे को सुर्खियों में ले आया है। हालांकि, कौशल ने अपने इस्तीफे के पीछे किसी भी तरह की नकारात्मक वजह होने से इनकार किया है और इसे अपने भविष्य की योजनाओं से जुड़ा बताया है।
आईपीएस सिद्धार्थ कौशल का कार्यकाल आंध्र प्रदेश पुलिस में उल्लेखनीय रहा है। उनके अचानक इस्तीफे से निश्चित रूप से विभाग को एक अनुभवी अधिकारी की कमी खलेगी। हालांकि, उनके व्यक्तिगत कारणों को देखते हुए उनके इस निर्णय का सम्मान किया जा रहा है।