रायपुर में थाना प्रभारियों का बड़ा फेरबदल: पुलिस विभाग में व्यापक बदलाव

रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर में पुलिस प्रशासन ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा जारी आदेश में तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापनाएं की गई हैं। यह कदम कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जारी आदेश के अनुसार, कुल 27 निरीक्षकों को उनकी वर्तमान पदस्थापना से हटाकर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस तबादला सूची में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव निम्नलिखित हैं:
* सालेन्द्र सिंह श्याम को नेतरा थाना प्रभारी से हटाकर अभनपुर थाना प्रभारी बनाया गया है।
* माधव कुमार गौतम अब प्रभारी गंज थाना होंगे, जबकि पहले वे मानिकपुरी थाना प्रभारी थे।
* दीपेश जायसवाल को कबीर नगर थाना प्रभारी से गोबरानवापारा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
* आशीष यादव, जो देवेंद्र नगर थाना प्रभारी थे, उन्हें मुजगहन थाना प्रभारी हरिसिंह के स्थान पर तैनात किया गया है।
* दीपक पासवान को खरोरा थाना प्रभारी से तिल्दा-नेवरा थाना प्रभारी बनाया गया है।
* रोहित कुमार माल लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी से उरला थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
* अर्चना बगेर घुसेर को गोलबाजार थाना प्रभारी से महिला थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
* सुधांशु बघेल को कोतवाली थाना प्रभारी से आमानाका थाना प्रभारी बनाया गया है।
* सिद्धेश्वर प्रताप सिंह, जो अभनपुर थाना प्रभारी थे, अब मुजगहन थाना प्रभारी होंगे।
* आशीष सिंह राजपूत को मुजगहन थाना प्रभारी से रांखी (नया रायपुर) का प्रभार दिया गया है।
* जितेंद्र ऐसेया गोबरानवापारा थाना प्रभारी से देवेंद्र नगर थाना प्रभारी बनाए गए हैं।
* अविनाश सिंह को मंदिर हसौद थाना प्रभारी से राजेंद्र नगर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है।
* कृष्ण कुमार कुशवाहा गुढ़ियारी थाना प्रभारी से सिविल लाइन यातायात की जिम्मेदारी संभालेंगे।
* प्रमोद कुमार सिंह राजेंद्र नगर थाना प्रभारी से यातायात में पदस्थ किए गए हैं।
* भेखलाल चंदाकर उरला थाना प्रभारी से गुढ़ियारी थाना प्रभारी बनाया गया है।
* रविंद्र कुमार यादव सरस्वती नगर थाना प्रभारी से मोदपारा थाना प्रभारी का कार्यभार संभालेंगे।
* यशवंत प्रताप सिंह गंज थाना प्रभारी से गोल बाजार थाना प्रभारी का पदभार संभालेंगे।
* याम कुमार देवांगन मोदपारा थाना प्रभारी से माना थाना प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है।
* अजीत सिंह राजपूत रांखी थाना प्रभारी से कोतवाली थाना प्रभारी बनाया गया है।
* मनोज साहू खमतराई थाना प्रभारी से अजाक थाना प्रभारी का पदभार दिया गया है।
* सुनील दास आमानाका थाना प्रभारी से कबीर नगर थाना प्रभारी बनाए गए हैं।
* मल्लिका बनर्जी र.आ.केंद्र से डीसीबीआरडी की प्रभारी होंगी।
* रमणीक तिवारी र.आ.केंद्र से खरोरा थाना प्रभारी का पदभार संभालेंगी।
* कमलेश देवांगन पंडरी थाना प्रभारी से यातायात में पदस्थ किए गए हैं।
* स्वराज त्रिपाठी कंट्रोल रूम प्रभारी से पंडरी थाना प्रभारी का कार्यभार संभालेंगे।
* नरेश सिंह अजाक थाना प्रभारी से सरस्वती नगर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है।
* वासुदेव परगनिहा र.आ.केंद्र से खमतराई थाना प्रभारी बनाए गए हैं।
यह आदेश डॉ. लाल उमेंद सिंह, उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला रायपुर के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। इन तबादलों से पुलिस विभाग में नई ऊर्जा और कार्यशैली देखने को मिल सकती है।