कोतवाली: ASI और आरक्षक पर शराब मामले में ₹70,000 के लेन-देन का लग रहा आरोप

जांजगीर, [10.07.25] – जांजगीर कोतवाली के एक सहायक उप-निरीक्षक (ASI) और एक आरक्षक पर तिलई शराब के एक मामले में ₹70,000 के लेन-देन का गंभीर आरोप लगा है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, यह लेन-देन कथित तौर पर आरोपी के भाई के साथ हुआ था, जिसमें मामले में जब्त शराब की मात्रा कम करने और जल्द जमानत दिलवाने का आश्वासन दिया गया था।
यह मामला पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है और इसकी गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग उठ रही है जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
फिलहाल, पुलिस विभाग की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। यह घटना जांजगीर पुलिस की छवि को धूमिल कर सकती है और जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए इस मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच आवश्यक है।