छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो युवतियों सहित तीन आरोपी ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार

चांपा, 14 जुलाई 2025 – जांजगीर-चांपा पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डरा धमका कर अवैध रकम वसूलने की फिराक में चांपा आए दो युवतियों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी कोरबा से चांपा आकर एक 18 वर्षीय लड़के से उसकी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देश पर थाना चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में अर्जुन मिंज (उम्र 26 साल, निवासी दूगर बहार थाना बागबहार जिला जशपुर हाल बोबीपारा अप्पू गार्डन सीएसईबी चौक कोरबा) और प्रकरण में शामिल दो युवतियां शामिल हैं।
ब्लैकमेलिंग का शिकार लड़का पहुंचा माता-पिता की शरण में
मामले का खुलासा तब हुआ जब थाना चांपा क्षेत्र का एक 18 वर्षीय लड़का पिछले कुछ दिनों से परेशान और गुमसुम रहने लगा था। उसके माता-पिता ने जब उससे पूछताछ की, तो लड़के ने बताया कि मार्च 2024 में उसकी पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से कोरबा की एक लड़की से हुई थी। दोनों मोबाइल पर चैटिंग और वीडियो कॉलिंग के जरिए बातचीत करते थे, और इसी दौरान लड़की के कहने पर उसने अपनी कुछ फोटो और वीडियो भेजे थे।
विगत कुछ दिनों से ये आरोपी उसे मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। वे लड़के को धमकी दे रहे थे कि अगर वह पैसे नहीं देगा तो उसकी फोटो और वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों के बार-बार मैसेज और मोबाइल से रकम मांगने से लड़का इतना परेशान हो गया था कि वह जीना नहीं चाहता था। उसने अपने माता-पिता को रोते हुए बताया कि आरोपी कोरबा से 12 जुलाई 2025 को चांपा आने वाले हैं और उससे 20,000 रुपये वसूलने वाले हैं।
पुलिस की सक्रियता से रंगे हाथों पकड़े गए आरोपी
आरोपियों द्वारा बताई गई तारीख 12 जुलाई 2025 को चांपा में रकम लेने आए थे। एक युवती लड़के के घर के पास गई और लड़के के पिता से उनके बेटे के बारे में पूछा। जब लड़के के पिता ने काम पूछा, तो युवती ने पहले तो गिफ्ट देने की बात कही, लेकिन जब लड़के के पिता ने और जानकारी मांगी तो वह अश्लील गालियां देने लगी और भागने की कोशिश की। लड़के के पिता ने उसे मेन रोड चांपा के पास दौड़ाकर रोका। वहां पहले से ही एक स्कूटी पर एक लड़का और एक लड़की मौजूद थे। तीनों ने प्रार्थी के रोकने-टोकने पर अश्लील गाली-गलौज शुरू कर दी।
हल्ला होने पर पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता तत्काल दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और तीनों आरोपियों को धर दबोचा।
आरोपियों ने कबूला जुर्म, विवेचना जारी
विवेचना के दौरान तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध रकम वसूली के लिए चांपा आने का जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई की है। प्रकरण की विवेचना जारी है।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा और थाना चांपा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button