मध्य प्रदेश

आस्वस्थ लोकतंत्र सैनानी के स्वास्थ की जानकारी लेने पहुचे विधायक पहुचे, स्वास्थ की ली जानकारी,परिजनों से की चर्चा

आष्टा 

मध्य प्रदेश के आष्टा नगर के लोकतंत्र सैनानी मीसाबंदी श्री लीलाधर वशिष्ठ विगत कुछ दिनों से आस्वस्थ है इसकी जानकारी मिलने पर आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर मीसाबंदी श्री लीलाधर वशिष्ठ के सांई कालोनी स्तिथ निवास पर पहुचे एवं उनसे भेंट कर उनसे चर्चा कर स्वास्थ की जानकारी ली एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।

विधायक ने वशिष्ठ परिवार के सदस्यो से भी चर्चा कर विस्तृत जानकारी ली एवं हर तरह के सहयोग का आश्वाशन दिया । इस अवसर पर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती,नगर महामंत्री धनरुपमल जैन,पार्षद प्रतिनिधि कल्लु मुकाती,
वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर भोजवानी, जितेंद्र सोनी,बूथ समिति के अध्यक्ष सुरेश परमार,भगवती सोनी,पूर्व पार्षद आनन्द जैन आदि साथ थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button