जांजगीर-चांपा आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 6 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब जब्त, एक गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 19 जुलाई 2025 – जांजगीर-चांपा जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब निर्माण और भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।कल, 19 जुलाई 2025 को की गई इस कार्रवाई के दौरान, आबकारी विभाग ने 6 बल्क लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब जब्त की। इस संबंध में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत एक प्रकरण दर्ज किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई जिला जांजगीर के वृत्त अकलतरा क्षेत्र में की गई। यहां कोटमी सोनार, थाना अकलतरा निवासी राजेश जांगड़े (पिता- भगवान प्रसाद, उम्र-39 वर्ष) के कब्जे से 06 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब बरामद की गई। इसके बाद आरोपी राजेश जांगड़े के खिलाफ नियमानुसार आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की गई है।इस पूरी कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक शिल्पा दुबे, मुख्य आरक्षक अनवर मेनन, गणेश चेलकर और नगर सैनिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए ऐसी कार्रवाईयां आगे भी जारी रहेंगी।




