छत्तीसगढ़
सुप्रीम कोर्ट से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को दिया बड़ा झटका, याचिका खारिज

रायपुर, 4 अगस्त 2025 – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और उनके खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने की मांग की थी।
पूर्व सीएम के साथ-साथ चैतन्य बघेल की याचिका भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। चैतन्य बघेल ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इस मामले में राहत के लिए हाई कोर्ट जाने को कहा है।
इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और चैतन्य बघेल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पैरवी की थी।