चंद्रपुर में रक्षाबंधन के दिन बिगड़ेंगे हालात? नगर का व्यापार बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका,, हजारों बहनों की राखी की खुशियां चंद्रपुर की ट्रैफिक में फंस सकती हैं।व्यापारियों ने सक्ति जिला प्रशाशन से 09 अगस्त रक्षाबंधन के दिन 24 घंटे भारी वाहनों पर रोक लगाने की करी मांग।बहनों की राखी, बाजार की रौनक और व्यापारियों की कमाई— सब कुछ ट्रैफिक में उलझने की संभावना

चंद्रपुर :— नगर पंचायत चंद्रपुर में गौरव पथ का निर्माण कार्य जारी है और इसके चलते बीते कई दिनों से नगर की मुख्य सड़कों पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। हालात ये हैं कि रोजाना 1200 से 1500 भारी वाहन — ट्रक, डंपर, हाइवा इसी अधूरी सड़क से होकर गुजर रहे हैं, जिससे पूरे नगर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।
अब जब रक्षाबंधन जैसे प्रमुख पर्व की आमद हो चुकी है, 9 अगस्त को त्योहार के दिन जाम की भयावह स्थिति सामने आने की पूरी आशंका है। चंद्रपुर के बस स्टैंड और मुख्य बाजार क्षेत्र में जहां पहले ही रेंग-रेंग कर वाहन चल रहे हैं, वहां भारी वाहनों की मौजूदगी से स्थिति और बदतर होने वाली है। इससे व्यापार बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है और हजारों बहनों की राखी की खुशियां ट्रैफिक में फंस सकती हैं। इसे देखते हुए चंद्रपुर के सभी व्यापारियों ने जिला प्रशासन सक्ति से आग्रह नहीं, बल्कि विनम्र विनती करते हुए कहा है कि त्योहार वाले दिन 9 अगस्त को कम से कम 24 घंटे भारी वाहनों का आवागमन इस मार्ग से पूरी तरह बंद किया जाए। उन्हें परिवर्तित मार्ग से भेजा जाए, ताकि रक्षाबंधन का उल्लास और बाजार की रौनक दोनों सुरक्षित रह सकें।
अब देखना होगा कि कल 9 अगस्त को सभी व्यापारियों की यह अपील आदेश में बदलती है या कागज़ पर ही दम तोड़ देती है, और चंद्रपुर एक और जाम और बहनों की राखी की बलि चढ़ता है।


