लाइफस्टाइल

इमरजेंसी में मेकअप करने के लिए ट्राय करें ये टिप्स

थकी हुई और सूजी हुई आंखें अच्छे से अच्छे आउटफिट और मेकअप को फीका कर सकती हैं। फ्रिज में से ताजी ककड़ी निकालें, दो टुकड़े करें और बाकी की प्यूरी बना लें। पेस्ट को मास्क की तरह लगाएं और टुकड़ों को आंखों पर रखकर लेट जाएं। इसके बाद आंखों की थकान और पफीनेस काफी हद तक कम हो जाएगी।

स्किन ज्यादा ऑइली है तो ऐसे में अपने पर्स में मिनेरल पाउडर की बॉटल हैंडी रखें। इसे शाइनी फोरहेड या नाक पर आसानी से ब्रश किया जा सकता है। इसके अलावा ब्लॉटिंग पेपर भी चेहरे की शाइन कम कर सकता है। पार्टी में जाना है और पिम्पल आता हुआ दिखाई दे रहा है तो अगर ये आपके इवेंट के दस बारह घंटे पहले दिख जाए तो इस पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगा लें। इससे पिम्पल वाली जगह का लालपन भी खत्म  हो जाता है।

किसी भी तरह के ब्लेमिश, स्पॉट्स या पिम्पल्स छिपाने के लिए कंसीलर से बेहतर क्या हो सकता है। अपने फाउंडेशन से एक शेड लाइट यूज करें। कम ही लगाएं क्योंकि ज्यादा लगाने से क्रेकी इफेक्ट आएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button