राष्ट्रीय

लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गैंगस्टर सलमान त्यागी जेल में मृत, बवाना गैंग से तोड़ा था नाता

नई दिल्ली 
दिल्ली के एक बड़े गैंगस्टर सलमान त्यागी ने मंडोली जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। सलमान का शव सेल में चादर से लटका मिला है। वह पश्चिमी दिल्ली का बड़ा गैंगस्टर था और नीरज बवाना से लॉरेंस बिश्नोई तक के लिए काम कर चुका था। मकोका केस में बंद सलमान त्यागी पर लूट और हत्या जैसे दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।

यह घटना दिल्ली की जेल नंबर 15 में हुई जहां उसकी लाश एक फंदे से लटकी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। सलमान त्यागी ने आत्महत्या की या उसकी मौत के पीछे कोई दूसरी वजह है, पुलिस इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू कर चुकी है। सलमान त्यागी पर हत्या, लूटपाट, फिरौती के कई मुकदमे दर्ज थे। उस पर मकोका का भी केस चल रहा था।

सलमान त्यागी कभी नीरज बवाना गैंग के लिए काम करता था। बाद में वह लॉरेंस बिश्नोई का यार बन गया। सलमान ने पिछले साल जेल में रहकर ही पश्चिमी दिल्ली के दो कारोबारियों पर 50 लाख की फिरौती के लिए गोली चलवाई थी। उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग में एंट्री के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था।

वारदात के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दीपांशु और मोइनुद्दीन नाम के दो शार्प शूटर को गिरफ्तार किया था। जिन्होंने सलमान त्यागी के कहने पर राजौरी गार्डन के दो कारोबारियों पर गोली चलाई थी। सलमान त्यागी दिल्ली-एनसीआर के बड़े गैंगस्टर नीरज बवाना के गैंग में था। बाद में जब उसने देखा कि लॉरेंस बिश्नोई का दबदबा बढ़ रहा है तो उसने उसके गैंग में शामिल होने का फैसला किया था। उसने लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेडी को खुश करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। उसने शूटर्स से कहा था कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद लॉरेंस गैंग में एंट्री मिल जाएगी।

 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button