मध्य प्रदेश

इंदौर से कटनी जा रही अर्चना तिवारी नर्मदा एक्सप्रेस से हुई गायब, परिजन परेशान

भोपाल
इंदौर से कटनी जा रही 29 वर्षीय अर्चना तिवारी के ट्रेन से रहस्यमय ढंग से लापता होने के नौ दिन बीत जाने के बावजूद कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस भोपाल के रानीकमलापति रेलवे स्टेशन से लेकर इटारसी और उसके आगे के क्षेत्रों में भी गहनता से जांच कर चुकी है। स्टेशन व आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी खंगाले गए हैं।

अर्चना के मोबाइल काल डिटेल और सोशल मीडिया आदि की जांच भी पुलिस ने कर ली है। इतना ही नहीं पुलिस ने अनहोनी की शंका में नर्मदा नदी में भी गोताखोरों से तलाश करवाई, लेकिन अब तक कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगा है। बता दें बीते मूलत: कटनी निवासी अर्चना तिवारी इंदौर में हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रही थी। साथ ही वह सिविल जज की तैयारी कर रही थी।
 
सात अगस्त की रात लापता हुई थी
सात अगस्त की रात वह नर्मदा एक्सप्रेस के बी 3 कोच में यात्रा करते समय लापता हुई थीं। उसकी अपनी मां से अंतिम बातचीत भोपाल स्टेशन के पास रात सवा दस बजे हुई थी। मोबाइल के जरिए आखिरी लोकेशन रानीकमलापति रेलवे स्टेशन की मिली है। वहीं कोच में सवार यात्रियों का कहना है कि इटारसी स्टेशन के पहले आखिरी बार अर्चना को देखा गया था। इस मामले को लेकर स्वजनों ने रेलवे की हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे आरपीएफ के माध्यम से जीआरपी को सौंप दिया गया। फिलहाल भोपाल जीआरपी गुमशुदा की तलाश में जुटी है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button