Maruti Hybrid Cars 2026: दमदार इंजन और शानदार माइलेज के साथ लॉन्च होने वाली 4 नई कारें

नई दिल्ली
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने जा रही है। कंपनी 2026 तक चार नई हाइब्रिड कारें लॉन्च करेगी। Victoris, Fronx Hybrid, नई Baleno और Suzuki Spacia बेस्ड MPV इसमें शामिल हैं। आइए जानते हैं इन कारों के माइलेज, फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स।
मारुति का बड़ा दांव– हाइब्रिड कारों की एंट्री
भारत में तेजी से बढ़ते ऑटोमोबाइल बाजार में अब इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए मारुति सुजुकी आने वाले वर्षों में ग्रीन मोबिलिटी पर जोर दे रही है। कंपनी 2026 तक चार नई हाइब्रिड कारें लॉन्च करने वाली है। इनमें Victoris, Fronx Hybrid, नई Baleno और Suzuki Spacia प्लेटफॉर्म पर आधारित एक मिनी MPV शामिल है।
Victoris
1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (103bhp)
1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन (116bhp)
1.5 लीटर पेट्रोल + CNG इंजन (89bhp)
कंपनी का दावा है कि Victoris का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट 28.65 kmpl तक का माइलेज देगा। अगर यह दावा सही साबित होता है तो यह SUV भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन जाएगी।
Fronx Hybrid
मारुति अपनी इन-हाउस हाइब्रिड टेक्नोलॉजी HEV (Hybrid Electric Vehicle) पर काम कर रही है। यह एक सीरीज हाइब्रिड सिस्टम होगा, जिसमें पेट्रोल इंजन, इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी का उपयोग होगा। इसकी खासियत होगी कि यह बेहद किफायती होगा और 35 kmpl से ज्यादा का माइलेज देगा।
इस सिस्टम को सबसे पहले 2026 में आने वाली Fronx Hybrid में इस्तेमाल किया जाएगा। बाहर की ओर ‘Hybrid’ बैज और अंदर खास सॉफ्टवेयर देखने को मिलेंगे। हालांकि डिजाइन और इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन माइलेज और ड्राइविंग अनुभव में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
Baleno Hybrid
मारुति की नेक्स्ट-जेन Baleno भी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। इसमें नया स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन, बेहतर स्टाइलिंग और फीचर-लोडेड इंटीरियर दिया जाएगा। इसका डिजाइन मौजूदा Baleno से ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न होगा। हाइब्रिड इंजन की वजह से ग्राहकों को बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों मिलेंगे।
Suzuki Spacia
मारुति अपनी नई सब-4 मीटर MPV को जापान-स्पेक Suzuki Spacia के प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी। यह कार सीधे तौर पर Renault Triber और Nissan की आने वाली सब-कॉम्पैक्ट MPV से टक्कर लेगी। इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ज्यादा स्पेस और प्रैक्टिकल फीचर्स मिलेंगे, जिससे यह फैमिली कार सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बनेगी।
मारुति का भविष्य का हाइब्रिड रोडमैप
2027 में आने वाली नई Swift में यह हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा।
2029 में लॉन्च होने वाली नई Brezza में भी यही टेक्नोलॉजी दी जाएगी।
क्यों खास है मारुति की नई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी?
पेट्रोल और इलेक्ट्रिक मोटर का संयोजन, जिससे फ्यूल की बचत होगी।
35 kmpl से ज्यादा माइलेज देने की क्षमता।
कम उत्सर्जन, जिससे पर्यावरण को कम नुकसान।
किफायती और मिडिल क्लास ग्राहकों के लिए उपयुक्त विकल्प।