5 साल में 5.55 लाख का फायदा! जानें पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के फायदे

निवेश की दुनिया में ज्यादातर लोग अपनी जमा पूंजी को बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में लगाना पसंद करते हैं. वजह साफ है – सुरक्षित रिटर्न और गारंटीड ब्याज. लेकिन क्या आपको पता है कि FD से भी ज्यादा रिटर्न देने वाला और उतना ही सुरक्षित विकल्प पोस्ट ऑफिस में मौजूद है? यहां एक ऐसी स्कीम है, जिसमें पैसा लगाकर आप न सिर्फ सुरक्षित रिटर्न कमा सकते हैं बल्कि हर महीने की इनकम भी पा सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम है मंथली इनकम स्कीम (MIS). इसमें निवेशक को 5 साल की अवधि के लिए एकमुश्त निवेश करना होता है. इस निवेश पर 7.4% सालाना ब्याज दर से कमाई होती है, जो हर महीने आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. यानी बैंक FD की तरह मैच्योरिटी पर इंतजार नहीं, बल्कि हर महीने आपको अतिरिक्त इनकम मिलती रहेगी.
इस स्कीम में निवेश की सीमा तय है.
सिंगल अकाउंट से अधिकतम निवेश: ₹9 लाख
जॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: ₹15 लाख
यानी अगर परिवार के साथ संयुक्त निवेश किया जाए तो बड़ी रकम भी सुरक्षित ढंग से लगाई जा सकती है.
5.55 लाख रुपये का ब्याज, वो भी सिर्फ 5 साल में
अगर कोई निवेशक इस स्कीम में 15 लाख रुपये जॉइंट अकाउंट से निवेश करता है, तो उसे हर महीने करीब ₹9,250 रुपये ब्याज मिलेगा. यह रकम सीधे निवेशक के अकाउंट में क्रेडिट होगी. इस तरह 5 साल में कुल ₹5.55 लाख रुपये सिर्फ ब्याज के रूप में मिलते हैं. मूल रकम यानी 15 लाख रुपये 5 साल बाद सुरक्षित रूप से वापस मिल जाती है.
क्यों है ये स्कीम खास?
सुरक्षित और सरकारी गारंटी वाला निवेश
FD से ज्यादा ब्याज दर (7.4%)
हर महीने नियमित आय का विकल्प
आपात स्थिति में ब्याज की राशि का इस्तेमाल करने की सुविधा
वरिष्ठ नागरिकों और रिटायर्ड लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प
अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी बचत हर महीने आपको नियमित कमाई दे और मूल रकम पूरी तरह सुरक्षित रहे, तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकती है.