छत्तीसगढ़

हरि शंकर राठौर बने कार्यपालन अभियंता.. डभरा चंद्रपुर के सब डिवीजन में थे सहायक अभियंताजांजगीर-चांपा परियोजना डिवीजन में मिली नई जिम्मेदारी

सक्ति :— छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी (CSPDCL) के सहायक अभियंता (AE) हरि शंकर राठौर को पदोन्नति का लाभ मिला है। वर्ष 2012 बैच के अधिकारी राठौर को कार्यपालन अभियंता (Executive Engineer) बनाया गया है।

पूर्व में राठौर सक्ती जिले के डभरा उपखंड (Sub-Division) में सहायक अभियंता के रूप में पदस्थ थे। वे संचालन एवं संधारण (O&M) डिवीजन, सक्ती के अधीन कार्य कर रहे थे। डभरा में रहते हुए उन्होंने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर समाधान करने में उल्लेखनीय योगदान दिया।

नई पदस्थापना के अनुसार, अब उन्हें जांजगीर-चांपा सर्किल कार्यालय के अधीन परियोजना (Project) डिवीजन में कार्यपालन अभियंता नियुक्त किया गया है। यहाँ उनकी जिम्मेदारी विद्युत परियोजनाओं के क्रियान्वयन, नई योजनाओं के विस्तार और आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की होगी।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, हरि शंकर राठौर को उनकी कार्यकुशलता और अब तक की उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए यह पदोन्नति दी गई है। उनकी नियुक्ति से जांजगीर-चांपा क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था के विकास कार्यों को और गति मिलने की उम्मीद है।

इस उपलब्धि पर सहकर्मियों और नगर के गोलू यादव नफीस खान गौरी शंकर गुप्ता गिरजा शंकर यादव एवं जांजगीर के चंकी तिवारी ने राठौर को बधाई दी है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button