छत्तीसगढ़

नैला में लूट और बोड़सरा में चोरी का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार नैला चौकी प्रभारी विनोद जाटवर को जांजगीर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे ने किया सम्मानित

जांजगीर-चांपा: नैला चौकी क्षेत्र में 6 सितंबर को एक कारोबारी से हुई 18 लाख रुपए की लूट और 18 मई को बोड़सरा शराब दुकान में हुई चोरी का नैला पुलिस और साइबर टीम ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट और चोरी का सामान बरामद कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
नैला के व्यापारी अरुण अग्रवाल 6 सितंबर की रात लगभग 9:15 बजे अपनी दुकान बालाजी ट्रेडर्स से काम खत्म करके घर जा रहे थे। तभी दो नकाबपोश युवकों ने उन पर हमला कर दिया और उनके पास से लगभग 18 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर नैला चौकी प्रभारी विनोद जाटवर तुरंत मौके पर पहुंचे और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। पुलिस कप्तान विजय पांडे ने तत्काल एक टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए।
ऐसे हुआ खुलासा
जांच के दौरान पुलिस ने बालाजी ट्रेडर्स में काम करने वाले एक नाबालिग से पूछताछ की। शुरुआत में तो उसने इनकार किया, लेकिन लगातार पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि इस वारदात में उसके साथ नैला के मुकेश सूर्यवंशी, अमौरा के विक्की पंडित और चंदन वैष्णव भी शामिल थे। पुलिस ने इन तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया।
जांच के दौरान पुलिस ने लगभग 300 सीसीटीवी कैमरों की जांच की, 200 से ज़्यादा लोगों से पूछताछ की और 5,000 से अधिक मोबाइल नंबरों को खंगाला।
शराब दुकान में चोरी का भी खुलासा
पुलिस की सघन पूछताछ में आरोपियों ने बोड़सरा शराब दुकान में हुई चोरी का भी खुलासा किया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 18 मई, 2025 को शराब दुकान से लगभग 80 किलो वजनी लॉकर चुराया था। उसमें से 2 लाख 42 हजार रुपए निकालकर लॉकर को नैला की बड़ी नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने लॉकर को बरामद कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई स्कूटी और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं। इस मामले में नाबालिग को छोड़कर बाकी तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दोनों मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाने के लिए पुलिस कप्तान विजय पांडे ने नैला चौकी प्रभारी विनोद जाटवर और पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इस पूरे ऑपरेशन में पुलिस अधीक्षक विजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, सीएसपी कविता ठाकुर, कोतवाली प्रभारी मणिकांत पांडे और नैला चौकी प्रभारी विनोद जाटवर ,प्रधान आरक्षक रुद्र कश्यप,भीम श्रीवास ,आरक्षक डीके साहू एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button