छत्तीसगढ़

सुरक्षा बलों ने नाकाम किया नक्सलियों का प्लान, कर्रेगुट्टा में भारी हथियारों का जखीरा मिला

बीजापुर

 छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को सर्च अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. ताड़पाला बेस कैम्प के पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के हथियारों का जखीरा मिला है. कार्रवाई में नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किए गए 5 आईईडी को बरामद किया गया है.

दरअसल, उसूर थाना अंतर्गत क्षेत्र ताड़पाला बेस कैम्प से कोबरा 206, केरिपु 229, 153 और 196 की संयुक्त टीम ने KGH Foothills क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान दोपहर करीब 3 बजे नक्सलियों द्वारा छिपाए गए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और बीजीएल बनाने की सामग्री बरामद किया गया.

क्या-क्या हुआ बरामद ?
51 नग जिंदा बीजीएल
100 बंडल एचटी एल्युमिनियम तार
स्टील पाइप 50 नग (बीजीएल निर्माण के लिए)
भारी मात्रा में बिजली का तार
20 नग लोहे की शीट (बीजीएल निर्माण के लिए)
40 नग लोहे की प्लेट (बीजीएल निर्माण के लिए)

5 IED बरामद
जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए 5 आईईडी भी बरमाद किए गए.  इसके बाद बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) टीम ने मौके पर आईडी को सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button