राष्ट्रीय

सख्त एक्शन: J&K SSP ने 8 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, वजह ने सबको चौंकाया

कठुआ  
राजबाग थाना के अंतर्गत जखोल पुलिस चौकी के जुथाना क्षेत्र में एक वाहन में सवार लोगों पर स्थानीय कुछ गांववासियों द्वारा किए गए तेजधार हथियारों से हमले के वायरल हुए वीडियो के बाद उस समय मौके पर मौजूद सब इंस्पैक्टर सहित 8 पुलिस कर्मियों को एस.एस.पी. मोहिता शर्मा ने सस्पैंड कर दिया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए हैं। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है।

राजबाग थाना में इस मामले में दर्ज एफ.आई.आर. में मुख्य आरोपी रवींद्र सिंह उर्फ ठेला है, जिसके साथ अन्य भी हमले के आरोपी हैं। राजबाग पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी रवींद्र सिंह ठेला पर पहले भी कई ऐसे आपराधिक मामले दर्ज हैं, गत वीरवार की वायरल वीडियो में साफ दिख रहा था कि हमलावर गांव में एक वाहन को रोक कर उसमें सवार लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला करना शुरू कर देते हैं और मौके पर मौजूद जखोल चौकी के प्रभारी सहित अन्य 7 पुलिस कर्मी उनको हमला करने से रोकने में पूरी तरह से असमर्थ दिख रहे हैं। हमले के दौरान वाहन में सवार महिलाएं और अन्य बचाव के लिए चिल्लाते रहे ,लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर पाई। जिसका एस.एस.पी. ने कड़ा संज्ञान लिया और तत्काल प्रभाव से 8 पुलिस कर्मियों को सस्पैंड कर दिया है।

हालांकि बाद में कुछ गांववासियों ने हमलावरों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए इस हमले के पीछे का कारण दक्षिण भारत के केरल से इसाई प्रचारकों के जहां धर्म परिवर्तन का मामला बताया, जिसके कारण गुस्साए गांववासियों ने उन पर हमला किया है। हालांकि पुलिस के अनुसार उनके पास धर्म परिवर्तन का कोई मामला अभी तक दर्ज नहीं है। राजबाग पुलिस के अनुसार कुछ दूसरे राज्य के लोग किसी के घर में आए थे और गांव से वापस जा रहे थे, जिन पर धर्म परिवर्तन का शक होने पर हमलावरों ने उन पर हमला कर मारपीट की।

पुलिस के अनुसार इस मामले में 8 से 10 लोगों की पहचान करके उन पर मामला दर्ज किया गया है,  जिनमें मुख्य आरोपी रवींद्र सिंह ठेला और जखोल के रोहित शर्मा की पहचान कर ली गई है,रो हित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। रवींद्र सिंह ठेला कुछ माह पहले स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार पर भी हमले का आरोपी है और उसके बाद घाटी औद्योगिक क्षेत्र में इकाई के प्रबंधन को स्थानीय लोगों को रोजगार न देने पर पुलिस के समक्ष धमकाने का भी वीडियो वायरल हो चुका है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button