लाइफस्टाइल

धुंधली WhatsApp स्टोरी से परेशान? ये एक सेटिंग बना देगी HD क्वालिटी

नई दिल्ली

क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि जब आप WhatsApp पर स्टेटस लगाते हैं या फिर Instagram पर स्टोरी या कोई पोस्ट करते हैं, तो वो HD क्वालिटी में दिखने की जगह धुंधली दिखाई देती है? दरअसल ऐसा कुछ डिफॉल्ट सेटिंग्स की वजह से होता है। WhatsApp और Instagram जैसे ऐप्स स्मूद एक्सपीरियंस के लिए डिफॉल्ट सेटिंग्स को लो पर सेट रखते हैं। इस वजह से आप जब WhatsApp पर स्टेटस या Instagram पर स्टोरी लगाते हैं, तो वह बेस्ट क्वालिटी में दिखाई नहीं देती। चलिए फिर डिटेल में समझते हैं कि किन सेटिंग्स को बदल कर आप अपने WhatsApp स्टेटस और Instagram स्टोरीज को बेहतर दिखा सकते हैं।

WhatsApp में बदले ये सेटिंग
अगर आप WhatsApp में बेहतर क्वालिटी के स्टेटस लगाना चाहते हैं, तो

    WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं।
    इसके बाद Storage और Data पर टैप करें।
    इसके बाद Upload Quality को HD पर सेट करके सेव कर दें।
    इसके बाद आप जो भी स्टेटस WhatsApp पर लगाएंगे, वो बेहतर क्वालिटी में दिखाई देंगे।

Instagram में बदले ये सेटिंग्स
    Instagram पर बेस्ट क्वालिटी में स्टोरी और पोस्ट शेयर करने के लिए अपनी फ्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
    इसके बाद ऊपर दाईं ओर दिख रही तीन लाइनों (हैमबर्गर मेन्यू) पर टैप करें।
    इसके बाद नीचे की ओर स्क्रॉल करें और Media Quality पर टैर करें।
    इसके बाद Upload at highest Quality को ऑन कर दें।

कैमरा सेटिंग्स में बदलाव
ऊपर बताई दो सेटिंग्स को बदलने के बाद जरूरी है कि आप अपने फोन के कैमरा से बेस्ट सेटिंग्स में ही शूट भी कर रहे हों। इसके लिए आप अपने फोन में मौजूद कैमरा की सेटिंग्स पर जाएं।इसके बाद अच्छी फोटो लेने के लिए साइज को 16:9 रेशियो पर सेट कर दें। इसके अलावा फोटो क्लिक करते समय अपने फोन के अनुसार ज्यादा से ज्यादा मेगापिक्सल पर पिक्चर क्लिक करें।इसी तरह से वीडियो को भी 4K 30fps या फिर 4K 60fps को चुनें। साथ ही वीडियो में स्टेबलाइजेशन को भी ऑन कर लें। इसके अलावा कैमरा सेटिंग्स में ग्रिड लाइन्स को ऑन करके आप अपने फोटो या वीडियो में सब्जेक्ट को सही जगह पर रख पाएंगे। ये तमाम सेटिंग्स आपको बेस्ट क्वालिटी में शूट करने देती हैं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button