जांजगीर-चांपा: बलौदा थाना क्षेत्र में कबाड़ियों का आतंक! थानेदार बोले-मुझे क्या पता मै ‘अवकाश पर हूं’

बलौदा/जांजगीर-चांपा। जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में इन दिनों कबाड़ियों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। अवैध कबाड़ के कारोबार के कारण क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जिससे आम जनता त्रस्त है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कबाड़ी खुलेआम चोरी का सामान खरीद रहे हैं, जिससे चोरों को प्रोत्साहन मिल रहा है।
शिकायत करने पर थानेदार ने दिया अजीब जवाब
क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था और कबाड़ियों के बढ़ते हौसले को लेकर जब मीडिया या शिकायतकर्ता ने बलौदा थाना के प्रभारी (थानेदार) से संपर्क किया, तो उन्होंने बेहद गैर-जिम्मेदाराना जवाब दिया। सूत्र बताते हैं कि थानेदार ने कहा, “मैं अभी छुट्टी पर हूं।”
कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी जिस अधिकारी की है, उनके द्वारा ऐसे समय में छुट्टी का हवाला देना, जब क्षेत्र में अवैध गतिविधियाँ चरम पर हैं, कई सवाल खड़े करता है।
जनता में आक्रोश, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि बलौदा में कबाड़ियों के कई अवैध ठिकाने हैं, जहां बिना किसी रोक-टोक के चोरी का सामान खपाया जा रहा है। ये कबाड़ी अक्सर रात के अंधेरे में सक्रिय होते हैं, और इनकी वजह से घर, खेत और सरकारी संपत्ति से भी चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। पुलिस द्वारा इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों में भारी आक्रोश है।

उच्चाधिकारियों से अपील

क्षेत्र के नागरिकों ने जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) से तत्काल मामले का संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने मांग की है कि बलौदा थाना क्षेत्र में अवैध कबाड़ कारोबारियों के खिलाफ तुरंत सख्त अभियान चलाया जाए और साथ ही, कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी पर भी कार्रवाई की जाए

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button