जिला मुख्यालय में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर अवैध चखना सेन्टर सहित कई ठेला गुमठी हटाए गए,,


जिला मुख्यालय में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर अवैध चखना सेन्टर सहित कई ठेला गुमठी हटाए गए,,

जिला मुख्यालय में अतिक्रमण करने वाले के ऊपर प्रशाशन का बुलडोजर चला है वही कल शाम को सभी अवध अधिक्रमण करने वाले को 11 बजे तक का समय दिया गया था जिस पर कई लोगों ने स्वयं से अतिक्रमण हटा लिया और कुछ ठेला गुमठी नहीं हटाने के कारण जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने जेसीबी से दुकान को हटाया एवं सड़क किनारे मालबा को हटाने की कार्यवाही पूरी की वही तहसीलदार ने बताया की अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही के कार्य चलेगी जिला मुख्यालय में संचालित सरकारी शराब भट्टी के सामने अवैध चखना दुकान सहित शहर में हुए अतिक्रमण पर कार्यवाही होगी आज केरा रोड स्थित सरकारी शराब दुकान नया बस स्टैंड के सामने अवैध रूप से हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही किया गया,,

बाइट : वेंकटेश मार्बल नायब तहसीलदार जांजगीर,,