छत्तीसगढ़

रंगोली बनाकर कोरोना जागरूकता का दिया सन्देश हस्ताक्षर कर कोरोना जागरूकता की ली शपथ

रंगोली बनाकर कोरोना जागरूकता का दिया सन्देश
हस्ताक्षर कर कोरोना जागरूकता की ली शपथ
वैक्सीन आने के बाद भी मास्क पहनना व दो गज की दूरी है जरूरी
बिलासपुर, 15 जनवरी 2021: लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं इसके प्रति लापरवाही रोकने के उद्देश से शहर के सिटी माल 36 में आज हस्ताक्षर अभियान एवं रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से कोरोना जागरूकता का सन्देश दिया गया। इस दौरान माल में आये हुए लोगों ने हस्ताक्षर करते हुए कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाने की शपथ भी ली। “मास्क नहीं तो टोकेंगे कोरोना को रोकेंगे” की थीम पर इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च द्वारा किया गया। इस दौरान लोगों को कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाने के लिए शपथ दिलाकर हस्ताक्षर कराये गए साथ ही संस्था के माध्यम से कोरोना वैक्सीन से सम्बंधित जानकारी भी साझा की गयी।
इस मौके पर बोलते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने कहा, “कल से कोरोना की वैक्सीन लगना शुरू हो जायेगी इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है साथ ही हमें पूरी उम्मीद है कि हम कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक पूर्ण करेंगे। उन्होंने कहा अभी भी हमें सामूहिक आयोजनों एवं भीड़ भाड़ वाली जगहों पर कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाने की सख्त जरूरत है क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए लोगों को यह समझने की जरुरत है कि अभी लापरवाही बरतना न केवल उनके लिए बल्कि समाज के लिए भी महंगा पड़ सकता है। उन्होंने सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च द्वारा की गयी इस पहल की सराहना भी की”।
कार्यक्रम में बोलते हुए सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के संतोष मिश्रा ने कहा, “कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए जरूरी प्रोटोकाल का पालन करना आज भी उतना ही जरूरी है जितना पहले था। 16 जनवरी से कोविड वैक्सीन भी लगना शुरू हो जायेगी लेकिन हमें वैक्सीन के बाद भी सभी आवश्यक सावधानियाँ बरतना बहुत जरूरी है- जैसे मास्क पहनना, दो गज की दूरी, हाथ धोना एवं कोरोना का कोई भी लक्षण नजर आते ही खुद को आइसोलेट करते हुए शीघ्र जाँच कराना अति आवश्यक है।‘’
वहीँ माल मैनेजर कविता ने कहा, “कोविड-19 से सभी को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि पहले हम खुद कोरोना अनुरूप व्यवहारों का पालन करें और अपने सगे सम्बन्धियों एवं पड़ोसियों को भी यह व्यवहार अपनाने के लिए प्रोत्साहित करें,। हम सभी के लिए यह आवश्यक है कि हम इसको एक जन आन्दोलन बनाएं और सभी लोग इसमें सहभागी बनें तभी हम कोरोना पर विजय पा सकते हैं समुदाय का सहयोग इसमें नितांत आवश्यक है”।
कार्यक्रम में महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़ के हिस्सा
रंगोली एवं हस्ताक्षर अभियान में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया साथ ही उन्होंने कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाने की शपथ भी ली। इसके अतिरिक्त उन्होंने रंगोली बनाकर भी कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाने का संदेश दिया । रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सपना सराफ और श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में पहला पुरुस्कार श्रीमती स्मिता कश्यप, दूसरा पुरुस्कार प्रेरणा राव और तीसरा पुरुस्कार शिखा अग्रवाल को मिला। महिलाओं द्वारा शपथ लेकर कोरोना से बचने का संदेश दिया गया साथ ही नारों के माध्यम से भी कोरोना से बचने की जानकारी दी गई”। इस मौके पर किरण तिवारी, रिया, नेहा, पूजा ने भी रंगोली बनाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में तस्नीम कमाल सिटी मॉल की टीम का विशेष योगदान रहा।
वैक्सीन के बाद भी यह साबधानियाँ हैं जरूरी-
• सार्वजनिक स्थानों पर एक दूसरे से दो गज की दूरी रखें
• मास्क जरूर पहनें
• थोड़े-थोड़े अंतराल पर साबुन से हाथ धोएं या सेनेटाइज करें
• सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से पूरी तरह से बचें
• कोरोना के लक्षण दिखने पर खुद को आइसोलेट करते हुए जल्द से जल्द जाँच जरूर करवाएँ

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button