सक्ती SP ऑफिस पहुंचे IG संजीव शुक्ला, पुलिसिंग की समीक्षा कर दिए सख्त निर्देशपौधारोपण कर शुरू किया ‘रेंज वृक्षारोपण अभियान’

सक्ती:— बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) संजीव शुक्ला गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सक्ती पहुंचे। IG ने यहां जिले की कानून व्यवस्था, लंबित प्रकरणों और पुलिसिंग व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों को फील्ड में अधिक सक्रियता दिखाने और आमजन से सीधे संवाद बढ़ाने के निर्देश दिए।
IG शुक्ला ने बैठक में कहा कि बेसिक पुलिसिंग के साथ नवाचारों को भी अपनाना होगा ताकि आम लोगों को तेज और पारदर्शी सेवा मिले। उन्होंने थानों में लंबित मामलों की स्थिति और उसके त्वरित निपटारे के उपायों पर भी चर्चा की।
इस मौके पर IG ने नवनिर्मित पुलिस लाइन की तैयारियों का भी जायजा लिया और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिस लाइन से जवानों को बेहतर सुविधा और ऊर्जा मिलेगी, जिसका सीधा असर उनकी कार्यक्षमता पर पड़ेगा।
इसी दौरान SP ऑफिस परिसर में “रेंज वृक्षारोपण अभियान” की औपचारिक शुरुआत भी हुई। IG संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने पौधा लगाकर अभियान को हरी झंडी दी। IG ने कहा कि हर अधिकारी-कर्मचारी एक पौधा जरूर लगाए और उसकी देखरेख भी करे ताकि हरियाली कायम रहे।
पौधारोपण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव समेत पुलिस विभाग के कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। IG ने मौजूद अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी जागरूक किया और कहा कि पुलिसिंग के साथ पर्यावरण की रक्षा भी जरूरी जिम्मेदारी है।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि IG शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले में पुलिसिंग को नई दिशा मिलेगी। लोगों को बेहतर सुरक्षा मिले और अपराधों पर अंकुश लगे, इसके लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी एकजुट होकर काम करेंगे।
IG के दौरे को लेकर पुलिस महकमे में दिनभर हलचल रही। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक व्यवस्थाओं को लेकर सक्रिय नजर आए। दौरे के अंत में IG शुक्ला ने अधिकारियों को टीमवर्क और सजगता से काम करने की सलाह दी।






