छत्तीसगढ़
खनिज विभाग की कार्यवाही अवैध परिवहन करते 5 वाहन जप्त कल दिनांक 19/04/2022 को जिला खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा की गई कार्यवाही

जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम अकलतरा, तरौद ,किरारी मे खनिज परिवहन करते वाहनों का सघन जांच किया गया ।जांच मे से गौण खनिज गिट्टी (चूना पत्थर )का अवैध परिवहन करते 2 हाइवा, खनिज रेत का अवैध परिवहन करते
1 हाइवा वाहन एवं खनिज मुरुम के अवैध परिवहन करते 2 ट्रेक्टर वाहन को जप्त किया गया।कुल 05 वाहन पर कार्यवाही की गई। सभी जप्त वाहनों को सुरक्षार्थ अकलतरा थाना में खड़ा किया गया है। सभी वाहनों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 , खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन )अधिनियम 1957 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है ।
कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।
कार्यवाही में खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर एवं पी.डी. जाड़े, खनिज स्टाफ सावंत सूर्यवंशी शामिल रहे।