
अवैध शराब के विरुद्ध जिला आबकारी दल की सतत कार्यवाही जारी
जिला जांजगीर-चांपा मे अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई
1.जप्त मदिरा- 23.00 बल्क लीटर महुआ शराब
- कुल कायम प्रकरण=01
- 34(2)=01।
*अवैध शराब के विरुद्ध जिला आबकारी दल की सतत कार्यवाही जारी जिला जांजगीर-चांपा मे अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई* 1.जप्त मदिरा- *23.00 बल्क लीटर महुआ शराब* 2. कुल कायम प्रकरण=01* 3. *34(2)=01*। *सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर के द्वारा दी गई निर्देश के द्वारा कलेक्टर जांजगीर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी आशीष कोसम* के विशेष मार्गदर्शन में जिला-जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही से शराब माफ़ियाओ मे दहशत ग्राम सबरिया डेरा भैंसतरा के आरोपी रामरतन से कुल 23 litre हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण कायम किया गया। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रो मे सघन गश्त करते हुए आबकारी अधिनियम की अन्य धारा के तहत भी प्रकरण कायम किये गए। उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे व महेश राठौर के नेतृत्व मे गठित संयुक्त दल जिसमे वृत्त मुख्य आरक्षक राजकुमार कश्यप, आरक्षक रमन लाल नेमी, जयशंकर कमलेश, संतोष राठौर, राजेश सिंह क्षत्रिय आबकारी स्टाफ भारती का महत्वपूर्ण योगदान रहा।सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर के द्वारा दी गई निर्देश के द्वारा कलेक्टर जांजगीर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी आशीष कोसम के विशेष मार्गदर्शन में जिला-जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही से शराब माफ़िया भैंसतरा के आरोपी रामरतन से कुल 23 litre हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण कायम किया गया।
इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रो मे सघन गश्त करते हुए आबकारी अधिनियम की अन्य धारा के तहत भी प्रकरण कायम किये गए।
उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे व महेश राठौर के नेतृत्व मे गठित संयुक्त दल जिसमे वृत्त मुख्य आरक्षक राजकुमार कश्यप, आरक्षक रमन लाल नेमी, जयशंकर कमलेश, संतोष राठौर, राजेश सिंह क्षत्रिय आबकारी स्टाफ भारती का महत्वपूर्ण योगदान रहा।