छत्तीसगढ़
आबकारी व पुलिस की विशेष टीम अवैध शराब के खिलाफ कर रही ताबड़तोड़ कार्रवाई, 2 प्रकरण में 32 लीटर अवैध शराब जब्त

जांजगीर चांपा। जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसमें आबकारी विभाग व पुलिस विभाग के जवान शामिल है। विशेष टीम ने ग्राम कोटमीसोनार सबरियाडेरा में दबिश दी, जहां कमला गोंड से 10 लीटर महुआ शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया। इसी तरह ग्राम कोटमीसोनार सबरिया डेरा मे ग्राम के बांधा के निकट से 25 लीटर महुआ शराब और 1960 किलो महुआ लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) व 34(1)च के प्रकरण कायम किया गया। विशेष अभियान में आबकारी दरोगा गौरव दुबे, मनोज राठौर, सुरेश कौशिल, घनश्याम प्रधान, व एवम् पुलिस विभाग से अनु. अधि.पुलिस लीलाशंकर कश्यप ,निरीक्षक मनीष परिहार, उ नि कामिल हक व गठित दल के सभी कर्मचारियो की भूमिका महत्वपूर्ण रही।