हमारी खबरों का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। हमने बाराद्वार क्षेत्र के डूमरपारा गांव में लग रहे रायगढ़ मिनरल्स के लिए वन भूमि से ही रास्ता निकालने की खबरें प्रसारित की थी।

हमारी खबरों का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। हमने बाराद्वार क्षेत्र के डूमरपारा गांव में लग रहे रायगढ़ मिनरल्स के लिए वन भूमि से ही रास्ता निकालने की खबरें प्रसारित की थी। खबरों पर संज्ञान लेते हुए जिले के नए डीएफओ दिनेश पटेल ने इस मामले में जांच टीम गठित की। वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने आज बाराद्वार क्षेत्र के डूमरपारा गांव जाकर स्थल का जायजा लिया। कई कागजात खंगाले, जिससे स्पष्ट हो गया की मुख्य सड़क से क्रेशर तक जाने के लिए वन भूमि है, जिस पर बगैर अनुमति या एनओसी के रास्ता निकाल दिया गया। इसके चलते वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने जेसीबी बुलवाकर रास्ते में कई जगह गड्ढे खुदवा दिया गया है ताकि वन विभाग की भूमि से आवागमन ना हो। बताया यह भी जा रहा है कि यह क्षेत्र वन विभाग का है, जिसमें बड़े पैमाने पर पौधरोपण हुआ था। रास्ता बनाने के लिए पौधों की भी बलि चढ़ा दी गई है। बहरहाल यह अब काफी तूल पकड़ने लगा है।

