छत्तीसगढ़

भाजपा से ओमप्रकाश ने नगर पंचायत चंद्रपुर अध्यक्ष के लिए भरा नामांकन,नगर में राजनैतिक हलचल हुई तेज

चंद्रपुर:— नगर पंचायत चंद्रपुर में चुनाव सरगर्मी तेज हो चुकी है वहीं भाजपा ने नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए एक बार फिर चंद्रपुर में देवांगन समाज की बाहुलता को देखते हुए युवा सक्रिय कार्यकर्ता ओमप्रकाश देवांगन पर विश्वास जताया है और उन्हें भाजपा से टिकट देकर प्रत्याशी के रूप में चुना है । सक्ति जिले के अंतिम छोर में स्थित मां चंद्रहासिनी के पावन नगरी में निकाय चुनाव दिलचस्प बनी हुई है वही ओमप्रकाश देवांगन इसके पूर्व विधानसभा व लोकसभा चुनाव में एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में देखा गया हैं बताया जाता है कि नगर पंचायत चंद्रपुर अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से तीन दावेदारों ने जोर लगाया था जिसमें दो नाम मंडल अध्यक्ष तिलेश माली व पूर्व पार्षद देवराज देवांगन के बीच में पेंच फंसा हुआ था । अतःओमप्रकाश देवांगन का नाम अध्यक्ष पद प्रत्याशी के रूप में घोषित किया गया ।

img 20250129 wa00277841462199302433683 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd
img 20250127 wa00498194022495054832708 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button