जिला स्तरीय मॉक एक्सरसाइज: आपदा प्रबंधन को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र मड़वा में किया गया अभ्यास

जांजगीर-चांपा, 5 मार्च 2025 – अटल बिहारी वाजपेयी छत्तीसगढ़ राज्य ताप विद्युत उत्पादन इकाई, मड़वा में आज सीबीआरएन (रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु) / सीएसएसआर (खोज और बचाव) एवं क्लोरीन गैस रिसाव और अग्निकांड से बचाव के संबंध में जिला स्तरीय मॉक एक्सरसाइज आयोजित की गई।




इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वित बचाव कार्य सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर उज्जवल पोरवाल, जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी सुश्री योग्यता साहू, जिला आपदा राहत शाखा प्रभारी आर.के. तंबोली, मड़वा पावर प्लांट के चीफ इंजीनियर कोसरिया तथा NDRF कटक बटालियन के नवीन कुमार समेत बड़ी संख्या में जिला प्रशासन, पुलिस, अग्निशमन विभाग, आपदा प्रबंधन दल और पावर प्लांट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
आपदा प्रबंधन का अभ्यास
मॉक ड्रिल के तहत संयंत्र में क्लोरीन गैस रिसाव और आग लगने की स्थिति को दर्शाया गया, जिसके बाद आपातकालीन सेवाओं द्वारा तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया। एनडीआरएफ और स्थानीय आपदा प्रबंधन दलों ने प्रभावी तरीके से गैस रिसाव को नियंत्रित करने, अग्निशमन प्रक्रिया अपनाने और घायलों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का प्रदर्शन किया।
प्रशासनिक अधिकारियों की प्रतिक्रिया
इस अवसर पर अपर कलेक्टर उज्जवल पोरवाल ने कहा कि इस तरह के मॉक अभ्यास न केवल आपदा प्रबंधन की तैयारी को परखते हैं, बल्कि इससे आपातकालीन स्थितियों में बेहतर समन्वय की रणनीति भी विकसित होती है।
जिला अग्निशमन अधिकारी सुश्री योग्यता साहू ने बताया कि यह अभ्यास सभी आपदा प्रबंधन एजेंसियों के बीच तालमेल बढ़ाने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
 
				



