छत्तीसगढ़

प्रेस से मिलिए में कार्यक्रम में पहुंचे जांजगीर-चाम्पा विधायक काम करने में रखता हूं विश्वास – ब्यास कश्यप

प्रेस से मिलिए में कार्यक्रम में पहुंचे जांजगीर-चाम्पा विधायक

जांजगीर-चाम्पा। मुझे जिस भी काम की जवाबदारी मिलता है, उसे बखूबी से करने में विश्वास रखता हूं और योजनाबद्ध ढंग से अंतिम पड़ाव तक अंजाम भी देता हूं। उक्त उद्गार जांजगीर-चाम्पा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक ब्यास नारायण कश्यप ने शुक्रवार लो जिला प्रेस क्लब जांजगीर द्वारा आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पत्रकारों से मुताखिब होते हुए ब्यक्त किए। उन्होने अपने जीवन के प्रारंभ से लेकर अब तक की यात्रा का बात बताते हुए बताया कि उनका जन्म नैला के कृषक परिवार में हुआ जिसमे दो परिवार की संयुक्त परिवार शामिल है। अपने जन्म के बारे में बताया कि 1 फरवरी 1966 को उनका जन्म हुआ था जिसके बाद सात साल की आयु में प्रारंभिक शिक्षा नैला से करते हुए टीसीएल कालेज से स्नातक करना बताया वहीं शिक्षा के दौरान ही उनका विवाह होना भी बताया तथा उन्होंने बताया कि पहले उनका नाम कुंभ नाथ रखा गया, बाद में गुरुजनों द्वारा नाम को बदलकर ब्यास नारायण किया गया। विधायक व्यास ने बताया कि शिक्षा काल से ही संगत के अनुसार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा से जुड़े रहे जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, मंडल अध्यक्ष, जिला महामंत्री व जिला उपाध्यक्ष के साथ भारतीय जनता पार्टी से पार्षद व पत्नी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने तक सफर किया। परिस्थितिवश बसपा से विधान सभा चुनाव लड़ा जिसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बुलावे पर कांग्रेस प्रवेश किया जिसके बाद मुझे नैला- जांजगीर-मंडी का जवाबदारी प्रदान किया, जहां मैंने किसानो की हित के लिए लगातार काम किया। प्रेस से मिलिय कार्यक्रम में विधायक के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

2018 में बसपा से लड़े चुनाव

img 20240203 wa00324002311991601517125 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

श्री कस्यप ने बताया कि 2018 में बसपा से विधायक के लिए चुनाव लड़ा जिसमें मुझे 33000 हजार से अधिक वोट मिला, वही जनता का प्यार मुझे कांग्रेस पार्टी से टिकट दिलाने व विधायक बनाने में आशीर्वाद के रुप में काम आया ।

img 20240203 wa00285867915828978176085 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd
img 20240202 wa00268177313563336658035 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button