छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत मड़वा, चंद्रपुर थाना क्षेत्र की जागरूक महिलाओं के एक समूह ने सराहनीय कार्य करते हुए गांव में चल रहे अवैध महुआ शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। महिलाओं ने स्वयं कार्रवाई करते हुए कन्हैया सारथी नामक व्यक्ति को रंगे हाथों अवैध शराब के साथ पकड़ा और इसकी सूचना चंद्रपुर थाना प्रभारी के सी मोहले को दी।

ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि गांव में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री हो रही थी, जिसके कारण गांव का वातावरण दूषित हो रहा था और युवा पीढ़ी भी इसकी चपेट में आ रही थी। इसी वजह से महिलाओं ने एकजुट होकर इस अवैध धंधे के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया।
यह घटना चंद्रपुर थाना अंतर्गत मड़वा गांव में मंगलवार रात लगभग 8 बजे हुई। महिलाओं की इस सक्रियता और साहस की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। यह घटना अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं की बढ़ती जागरूकता और सक्रिय भागीदारी का एक उदाहरण है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button