
चंद्रपुर: धार्मिक नगरी चंद्रपुर को नया थाना प्रभारी मिल गया है। निवर्तमान थाना प्रभारी के. सी. मोहले के स्थानांतरण के पश्चात, गगन बाजपेई ने चंद्रपुर थाने के नए थानेदार के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।गुरुवार दोपहर को थाना कार्यालय में आयोजित एक साधारण समारोह में नए थाना प्रभारी बाजपेई ने निवर्तमान टीआई मोहले से विधिवत प्रभार लिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी बाजपेई ने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि चंद्रपुर थाना क्षेत्र में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखना, लंबित मामलों का त्वरित निपटारा करना, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण लगाना, दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करना और आम नागरिकों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान करना उनकी प्रमुख प्राथमिकताएं रहेंगी।उल्लेखनीय है कि नए थाना प्रभारी गगन बाजपेई इससे पूर्व सक्ति जिले के बाराद्वार और जैजैपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस अनुभव के कारण उन्हें चंद्रपुर क्षेत्र में कार्य करने में सहजता होगी।
संवाददाता: [नीलमणि गोलू यादव/स्थान: चंद्रपुर



