वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद पीला बाई भोली बरेठ की अनोखी पहल — बेटियों की शादी पर 11,000 और बेटों की शादी पर 5,100 रुपये देने का वचन निभाना शुरू

चंद्रपुर :— नगर पंचायत चंद्रपुर के वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद पीलाबाई भोली बरेठ ने समाज में एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है। उन्होंने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान से प्रेरणा लेते हुए चुनाव से पहले यह वचन लिया था कि यदि वे पार्षद चुनी जाती हैं, तो वार्ड में हर बेटी की शादी पर 11,000 रुपये और बेटे की शादी पर 5,100 रुपये शगुन स्वरूप भेंट करेंगी।
चुनाव जीतने के बाद पार्षद बरेठ ने अपने इस वचन को निभाना शुरू कर दिया है। उन्होंने वार्ड की दो बेटियों की शादी में स्वयं उपस्थित होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया और प्रत्येक को 11,000 रुपये की नकद राशि शगुन स्वरूप भेंट की। इस पहल की शुरुआत नगर के तुलसी मानस मंच वार्ड में स्थित यादव परिवार से की गई।
इसी कड़ी में वार्ड नंबर 9 यादव मोहल्ला के सुरेश कुमार यादव और अनीता यादव की दो बेटियों की शादी के अवसर पर पार्षद पीलाबाई भोली बरेठ ने विवाह स्थल पर पहुंचकर दोनों नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं और सहयोग प्रदान किया। पार्षद की इस पहल की नगर में सराहना हो रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह कदम न केवल आर्थिक सहयोग का प्रतीक है, बल्कि बेटियों के सम्मान को बढ़ावा देने वाला है। समाज में सकारात्मक संदेश देने वाली इस परंपरा को लेकर अब अन्य वार्डों में भी अपेक्षा बढ़ गई है। पार्षद प्रतिनिधि भोली बरेठ ने कहा कि वे अपने पूरे कार्यकाल में इस परंपरा को जारी रखेंगेऔर वार्ड के हर परिवार की खुशी में सहभागी बनेंगे ।

