छत्तीसगढ़

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED की दबिश: शराब घोटाला और महादेव ऐप मामले में कार्रवाई

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED की दबिश: शराब घोटाला और महादेव ऐप मामले में कार्रवाई
रायपुर, छत्तीसगढ़: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर एक बार फिर छापा मारा है। यह कार्रवाई तीन गाड़ियों में CRPF जवानों के साथ पहुंची ED की टीम द्वारा की गई।
भूपेश बघेल ने खुद सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तम नार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।” यह पोस्ट “(कार्यालय- भूपेश बघेल)” से जारी की गई है।
गौरतलब है कि ED ने इससे पहले 10 मार्च को भी बघेल से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी कथित शराब घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में चल रही जांच के तहत की जा रही है। इन दोनों मामलों में ED पहले से ही कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है और संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी कर चुकी है।
इस ताजा छापेमारी से छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर गरमाहट आ गई है। अभी तक इस छापेमारी से जुड़ी और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button