इंदौर के सामाजिक संस्था महाकाल मानव सेवा संस्थान द्वारा सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय योगदान के लिए चंद्रपुर के चंद्रशेखर मालवीय हुए सम्मानित

इंदौर के सामाजिक संस्था महाकाल मानव सेवा संस्थान द्वारा सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय योगदान के लिए चंद्रपुर के चंद्रशेखर मालवीय हुए सम्मानित चंद्रपुर:— माँ चंद्रहासिनी की पावन नगरी के युवा चंद्रशेखर मालवीय को इंदौर के सामाजिक संस्था महाकाल मानव सेवा संस्थान द्वारा सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय योगदान हेतु कर्मयोद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया,यह सम्मान चंद्रशेखर के द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के लिए प्रदान किया गया,चंद्रपुर नगर एवं आसपास क्षेत्र में रक्तदान के लिए जागरूकता व प्रेरित किया जा रहा है जो अत्यंत सराहनीय है, वही शेखर स्वयं रक्तदान के लिए हमेशा आगे रहते ही हैँ साथ हि लोगों को भी जागरूक कर रहे है । इस अवसर पर सम्मानित होने पर नगर के सुमीत अग्रवाल योगेश राजू केसरवानी रघु महाराज लोकेश मिश्रा गोलू यादव नफीस खान अजीत पांडे बजरंग साहू गिरजा यादव गौरी गुप्ता ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।

